Nagaland Election Rally: कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, कांग्रेस की नीति वोट पाओ, भूल जाओ

Nagaland Election Rally: कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, कांग्रेस की नीति वोट पाओ, भूल जाओ
PM Narendra Modi

नागालैंड (Nagaland) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर साधा निशाना. पीएम मोदी ने कहा कि, "कांग्रेस की नीति वोट पाओ और भूल जाओ की है. कांग्रेस ने दिल्ली (Delhi) से रिमोट के जरिए पूर्वोत्तर को नियंत्रित किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी' मानती है. हमारा यह प्रयास है कि, दिल कि दूरियां मिटें और दिल्ली से भी दूरिया कम हो. बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं." 

उन्‍होंने आगे कहा कि, "दिल्ली से लेकर दिमापुर (Dimapur) तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट (North-East) के लिए दिल्ली सरकार की सोच को ही बदल दिया है. कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था. सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में जाता था. 

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि, देश अपने लोगों पर अविश्वास करने से नहीं, बल्कि उन पर भरोसा करने से चलता है. नागालैंड (Nagaland) के लिए हमारे पास विकास, शांति और समृद्धि का मंत्र है, इसलिए लोगों को बीजेपी (BJP) और एनडीपीपी (NDPP) पर भरोसा करते हैं. बीते कुछ सालों में कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है. 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, अपनों पर अविश्वास करके देश को नहीं चलाया जा सकता. लोगों का सम्मान और समस्‍याओं का समाधान करके ही देश को चलाया जा सकता है. इससे पहले पूर्वोत्तर में 'फूट डालो' की राजनीति होती थी, अब हमने इस स्थिति को बदला है. 

उन्‍होने कहा कि, पहले लोगों को राशन हासिल करने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. जिनके पास राशन कार्ड थे, उन्हें पैसा देने के बाद भी राशन प्राप्त नहीं होता था. आज केंद्र सरकार नागालैंड के हजारों परिवारों को मुफ्त में राशन दे रही है. उन्‍होंने कहा कि हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के उत्थान पर ध्यान केंद्रित कर रहे है. आज हमारी हर योजना में समाज के इन तबकों को प्राथमिकता दी जाती है.